कवि नामदेव ढसाल जयंती पर कवि सम्मेलन व सत्कार समारोह
सृजन साहित्य संघ व मावला संगठना का संयुक्त आयोजन
अमरावती/दि.18 – महाकवि पद्मश्री नामदेव ढसाल की जयंती के उपलक्ष्य में समाज प्रबोधन मान्यवरों का सत्कार समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार 20 फरवरी को सुबह 10 बजे महातंत्र कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र किशोर नगर यहां सृजन साहित्य संघ व मावला संगठना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र रोंघे करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर महापौर चेतन गावंडे, गोविंद कासट, समाजसेवक पुरुषोत्तम नागपुरे, दयालनाथ मिश्रा, भालचंद्र रेवणे, एड. नंदेश अंबाडकर, संजय माफले, प्रा. मनोज भिष्णुरकर, डॉ. साहबराव भांते, संजय महल्ले उपस्थित रहेंगे.
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र भुयार प्रमुख वक्ता के तौर पर महाकवि नामदेव ढसाल के साहित्य पर प्रकाश डालेंगे. सत्कार समारोह में पंडीत रामराव घोडस्कर महाराज, शरद जोध, अशोकराव इंगोले, प्रा. अतुल डांगे, सलीम भाई मीरावाले, डॉ. वडगांवकर, सत्यप्रकाश गुप्ता का सत्कार किया जाएगा. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विष्णुभाउ सोलंके करेंगे तथा संचालन विलास थोरात के हाथों किया जाएगा. कवि सम्मेलन में रत्नदीप वानखडे, मनोज दोन्ती, हनुमान गुजर, शालीनी मांडवघरे, प्रीतन जौनपुरी, निलीमा भोजने, किरण सूर्य जोशी, भास्कर बसवनाथे, प्रमोद चौवीतकर, शिवांगी वेरुलकर, सुरेश चापोरकर, ज्ञानेश्वरी शेंद्रे, टी.एफ. दहीवडे, गोवर्धन रामटेके, डॉ. विजय वडगांवकर, देवानंद पाटिल, कविता प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन सृजन साहित संघ व मावला संगठना के नाना रामतकार, बालासाहब कोराटे, रविसिंग बघेल, चंद्रमणि गणवीर, धमेंद्र भांडारकर, संजय रमतकार, शीतल चव्हाण ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.