अमरावती/दि.13 – कल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय तथा हिंदी भाषा के विकास व संवर्धन हेतु कार्यरत रहने वाली हिंदी विकास परिषद (अमरावती) के संयुक्त तत्वधान में हिंदी भाषा के नवोदित कवियों के काव्यपाठ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के सभागृह में कल सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा.
हिंदी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं केएल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर हिंदी भाषा के कई मूर्धन्य कवियों व लेखकों की भी उपस्थिति रहेगी. जिनके द्बारा हिंदी भाषा के नवोदित हस्ताक्षरों का काव्यपाठ सुनते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिंदी विकास परिषद के सचिव रामेश्वर गग्गड तथा इस अनूठे कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवींद्र सिरसाट (विभाग अध्यक्ष), डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. ज्योती मंत्री, डॉ. सुनील मावसकर, विरेंद्र मिश्रा, सुरेश साहू, पंकज कलमकर, अनिल नरेडी आदि ने सभी से कल आयोजित होने जा रहे नवकवियों के काव्यपाठ में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.