अमरावती

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को काव्यमय आदराजंलि

सा. वज्जी संदेश परिवार का आयोजन

बडनेरा/दि.9 – महामानव भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 65 वें महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष्य में साप्ताहिक वज्जी संदेश परिवार व्दारा महाबोदी विहार पांच बंगला बडनेरा में उन्हें काव्यमय आदराजंलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहबाद बैंक के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक गणेश थोरात ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महानिर्वाण दिन के अवसर पर प्रकाशित काव्यमय विशेषांक का विमोचन किया गया.
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. कवि सम्मेलन में जेष्ठ कवियत्रि माया गेडाम, पुष्पा बोरकर, संजय घरडे, विलास थोरात, आय.एस. तायडे, दिंगबर झाडे, एस.बी. बागडे, नाना रमतकर, नकूल नाईक इन कवियों ने महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडक के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की और उन्हें आदराजंलि अर्पित कर अभिवादन किया.
कार्यक्रम में प्रा. प्रकाश बोरकर, बी.डी. राउत, प्रसेनजीत मुनेश्वर, कमला खोब्रागडे, पूर्णा गेडाम, कांता गोडाणे, फाल्गुनी मेश्राम, युतिका मेश्राम, मितांश बोरकर, श्रुति मेश्राम, आयुषी गोडाणे, आर्यन गोडाणे, इशानी गोडाणे, आरव गोडाणे, समीक्षा गेडाम, साची गेडाम सहित परिसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन युवा गजलकार रोशन गजभिए ने किया तथा आभार साप्ताहिक वज्जी संदेश के कार्यकारी संपादक धर्मशील गेडाम ने माना.

Related Articles

Back to top button