अमरावती

विश्व बेघर दिन अवसर पर शानदार रहा कवि सम्मेलन

अमरावती/दि.07– आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र बडनेरा में पब्लिक एज्युकेशन एंड वेलफेअर सोसायटी की ओर से विश्व बेघर दिन निमित्त 1 अक्टुबर को दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे 6 अक्टुबर को हुए शानदार कवि सम्मेलन ने रंग जमाया.
1 अक्टुबर से 11 अक्टुबर के बीच चले दस दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रबोधन का अभिनव उपक्रम आयोजित किया गया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रसिध्द कवी राजाभाऊ हातागडे ने की. कवि सम्मेलन में माया वासनिक गेडाम, पुष्पा बोरकर, आर.एस. तायडे, दिगंबर झाडे, गजानन कोंडे, नकुल नाईक, आकांक्षा कुंटारे, डॉ. निर्मल सरदार ने शानदार कविता के माध्यम कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए.कवि सम्मेलन का संचालन विलास थोरात ने किया. कार्यक्रम की रुपरेखा संस्थापक राजू बसवनाथे ने रखी. कार्यक्रम की शुरूआत महापुरुष की प्रतिमा का पूजन व अभिवादन कर की गयी. नवोदित कवित्री आकांक्षा कुंटारे का स्वागत इस समय किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था व्यवस्थापक ज्योती राठौड, सामाजिक कार्यकर्ता देशमुख, आशा अघम, केअर टेकर रोहित घोंगडे, गजानन कांबे, सदानंद ठाकरे, विलास थोरात ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में बेघर निवारा केंद्र के सभी बुजुर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button