अमरावतीमुख्य समाचार

पोहरादेवी दर्शन कर शुरु करेंगे प्रमुखों से चर्चा

उद्धव ठाकरे का विदर्भ दौरा फाइनल

* यवतमाल, अमरावती, नागपुर
अमरावती/दि.6- शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का रविवार और सोमवार का दो दिवसीय विदर्भ दौरा निश्चित हो गया है. यवतमाल पहुंचने के बाद वे दारव्हा, दिग्रस से पोहरादेवी जाकर दर्शन करेंगे. उपरांत जिला प्रमुख तथा पदाधिकारियों से मंत्रणा आरंभ करेंगे. रविवार को यवतमाल और वाशिम के पदाधिकारियों से मिलेंगे. व्यापक चर्चा करेंगे. रात को अमरावती आकर ठहरेंगे. अगले दिन सोमवार को अमरावती में अमरावती और अकोला के पार्टी पदाधिकारियों से संवाद और चर्चा होगी. अमरावती में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होने जा रहा है. जबकि उद्धव ठाकरे का मुक्काम होटल ग्रैंड महफील अथवा सर्किट हाउस पर हो सकता है. बता दें कि उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राउत, सुषमा अंधारे और अन्य लीडर आ सकते हैं.
* मिनट टू मिनट दौरा
– रविवार 9 जुलाई को सुबह 8 बजे मुंबई से नागपुर विमान से प्रस्थान
– 9.30 नागपुर आगमन
– सुबह 10 बजे यवतमाल प्रस्थान वाहन से (154 किमी)
– दोपहर 12.30 यवतमाल आगमन
– दोपहर 2 बजे पोहरादेवी दर्शन (80 किमी)
– दोपहर 2 से 3 आरक्षित
– दोपहर 3 बजे यवतमाल जिले के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा
– 3.30 बजे वाशिम जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद
– दोपहर 4 बजे यवतमाल और वाशिम जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद
– शाम 6 बजे यवतमाल से अमरावती प्रस्थान वाहन से (92 किमी)
– रात 8 बजे अमरावती मुक्काम
– सोमवार 10 जुलाई
– सुबह 11 बजे अमरावती के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा
– 11.30 बजे अकोला जिले के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा
– दोपहर 1 बजे अमरावती व अकोला जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद
स्थान सांस्कृतिक भवन
– दोपहर 2 से 3 बजे आरक्षित
– दोपहर 3 बजे अमरावती से नागपुर वाहन से (153 किमी)
– शाम 6 बजे नागपुर जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद
स्थान देशपांडे सभागार नागपुर
– रात 8.30 नागपुर से मुंबई विमान से

Related Articles

Back to top button