अमरावती/ दि.1– वडाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत पोहरा-वडाली सर्कल के तीन बीट में स्थित जंगल क्षेत्र में गुरुवार को एक ही समय आग लग जाने के चलते वन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पोहरा सर्कल के उत्तर चोरआंबा बीट में अपरांत 12 बजे के आसपास दावानल भडका. जिसके कुछ ही देर पश्चात परसोडा बीट में आग लगी. साथ ही साथ वडाली सर्कल के उत्तर वडाली बीड में भी अकस्मात आग लगकर फैलनी शुरु हुई. तीन जंगल क्षेत्रों में लगी इस आग के चलते बडे पैमाने पर पेड, पौधे, घास, वनसंपदा जलकर खाक हो गए. इस आग की जानकारी मिलते ही वडाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलास भुंबर के मार्गदर्शन में वडाली व पोहरा सर्कल के वनपाल, वनरक्षक, वनमजदूर तथा अग्नीरक्षक आदि ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास करना शुरु किया. पश्चात करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबु पाया जा सका. इस कार्य में बोलेरो मशीन सहित पारंपारिक पध्दति का भी अवलंब किया गया.