अमरावतीमहाराष्ट्र

पोहरा पूर्णा का मनोरोगी जिला अस्पताल से लापता

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज

पूर्णानगर /दि.10– पोहरा पूर्णा निवासी रवींद्र मधुकर बोबडे नामक युवक मनोरोगी है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मध्यरात्रि को वह अस्पताल से लापता हो गया. इस बाबत कोतवाली थाने में रवींद्र की मां की शिकायत पर पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आसेगांव पूर्णा थानांतर्गंत आनेवाले पोहरा पूर्णा ग्राम निवासी रवींद्र मधुकर बोबडे (30) नामक युवक मनोरोगी है. उसे 4 नवंबर की रात इर्विन में भर्ती किया गया था. लेकिन वॉर्ड के मरीजों को परेशान करता रहने से वॉर्ड के नागरिकों ने और ड्यूटी पर रहे कर्मचारियों ने उसे पोर्च में बैठाया था. लेकिन वह कर्मचारियों को चकमा देकर रात 1 बजे के दौरान वहां से लापता हो गया. सुबह से समय उसकी मां रवींद्र को देखने के लिए गई तब वह दिखाई नहीं दिया. सभी ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. रवींद्र ने काले रंग की टोपी पहन रखी है और हाथ पर रवींद्र अवधूत प्रसन्न नाम अंकित है. इस वर्णन का युवक कहीं दिखाई देने पर आसेगांव पूर्णा पुलिस स्टेशन अथवा पोहरा पूर्णा के मधुकर बोबडे के परिवार से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button