अमरावती

1.50 लाख लेकर भागी दुल्हन के मामले में पुलिस जाएगी उज्जैन

विवाह कराने वाले दलाल को 2 तक पुलिस कस्टडी

अमरावती/ दि.28– अकोली के खंडेलवाल नगर खंडेलवाल नगर स्थित एक फ्लैट में विवाह के तुरंत बाद दुल्हन डेढ लाख रुपए लेकर भाग जाने के मामले में गिरफ्तार दलाल फ्लैट के मालिक हर्षद दिलीप अलोणे (33, खंडेलवाल नगर) को बडनेरा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया. उस दलाल को 2 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. जबकि फरार हुई दुल्हन संगीता जयदेव परडे, दलाल असलम मिया शेरु मिया, लता छोटू खडसे (यशोदानगर) की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस जल्द ही मध्यप्रदेश के उज्जैन के लिए रवाना होगी.
मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी राजेश रमेशचंद्र कथोनिया व उनके विकलांग बेटे आदित्य के लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे. आदित्य कथोनिया की जरुरत को देखते हुए उज्जैन के दलाल असलम मिया शेरु मिया ने उन्हें झांसा देकर बताया कि महाराष्ट्र के बडनेरा साईनगर में एक गरीब लडकी है, लेकिन लडकी गरीब होने के कारण विवाह कराने के लिए डेढ लाख देने होेंगे. असलम मिया ने अपने बातों में फंसाकर उन्हें अमरावती भिजवाया. इस मुख्य एजेंट के हाथ लगते ही पुरा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से उसे पकडने के लिए पुलिस उज्जैन जाने की संभावना है. विवाह के बाद डेढ लाख रुपए कैश लेकर भागी दुल्हन संगीता परडे का अब तक सुराग नहीं लग पाया. जांच अधिकारी अतुल इंगोले, गिरफ्तार आरोपी हर्षद अलोणे से संगीता परडे के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है, लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी.

Related Articles

Back to top button