अमरावतीमुख्य समाचार

सोमवारखेडा में 25 जानवरों को विषबाधा

दो गायों व दो बकरों की मौत

चिखलदरा/दि.20 – समीपस्थ गौरखेडा बाजार के पास स्थित सोमवारखेडा गांव में अचानक ही 25 जानवरों को विषबाधा हुई. जिसमें से दो गायों व दो बकरों की मौत हो गई. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चराई के लिए नदी के पास पहुंचते ही कई जानवर अचानक ही गश खाकर जमीन पर गिर पडे और उनके पेट फुलने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के पुलिस पाटिल व सरपंच ने मौके का मुआयना करने के साथ ही गौरखेडा बाजार के पशु वैद्यकीय चिकित्सक डॉ. अमोल पवार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद डॉ. अमोल पवार सहित बदनापुर के डॉ. पांडे व टेंभ्रूसोंडा के डॉ. मनोज डवरे तुरंत सोमवारखेडा पहुंचे. परंतु इस समय तक 4 जानवरों की मौत हो चुकी थी. वहीं शेष जानवरों पर समूचित इलाज किए जाने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. जिसके चलते संबंधित पशु पालकों ने राहत की सांस ली.
इस संदर्भ में पशु शल्यचिकित्सकों ने अनुमान जताया कि, संभवत: ज्वारी के कीटनाशक लगे डंठलों को खाने की वजह से इन जानवरों में यह विषबाधा हुई थी. हालांकि मृत जानवरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही विषबाधा की असली वजह समझमें आएगी. उल्लेखनीय है कि, जानवरों को गांव से नदी तक जाने के लिए 20 से 25 मिनट का समय लगता है. इस दौरान उन्होंने रास्ते में क्या खाया होगा. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि, यह घटना करीब 3 दिन पहले घटित हुई थी. लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आयी है.

 

Related Articles

Back to top button