अमरावतीमुख्य समाचार

महावितरण कंपनी के खिलाफ प्रहार का धरना आंदोलन

किसानों से बिजली बिलों की सख्ती की वसूली न की जाए

* अधीक्षक अभियंता को सौंपा निवेदन

अमरावती/ दि.2 – संपूर्ण जिलेभर मे विद्युत महावितरण कंपनी व्दारा बकाया बिलों की सख्ती के साथ वसूली की जा रही है. किसानों से कृषि पंप की पठानी वसूली के साथ उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है. हाल ही में किसानों को अतिवृष्टि की वजह से नुकसान से गुजरना पडा ऐसे में सख्ती की वसूली किए जाने की वजह से किसान बेहाल हो चुका है. फिलहाल खेतों में कपास, तुअर, गेहूं तथा चने की फसल को पानी की आवश्यकता है. महावितरण व्दारा कृषि पंप की बिजली काटी जा रही है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है.
महावितरण व्दारा की जा रही सख्ती की वसूली के विरोध में आज प्रहार जनशक्ति पार्टी तथा किसान संगठनाओं व्दारा संयुक्त रुप से विद्युत वितरण कार्यालय गर्ल्स हाईस्कूल चौक यहां धरना आंदोलन किया गया. साथ ही महावितरण के अधीक्षक अभियंंता को निवेदन भी सौंपा गया. इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख मंगेश देशमुख, संतोष किटूकले, दीपक भोंगाडे, विलास बुरघाटे, विलास किटूकले, नंदू किटूकले, गंगाधर बायस्कर, योगेश पाथरे, सुरेश खैरकार, अमोल ठाकरे, नंदकिशोर किटूकले, नितिन शेलके, निलेश किटूकले, शुभम पलसगांवकर, आशीष दाभाडे, संजय वानखडे, भगवंत दामेधर, संजय ढोले, ओंकार वाठ, चक्रधर तायडे, शरद प्रधान, अक्षय सापघरे, प्रशांत सातपुते, सवप्नील राउत, ज्ञानेश्वर धनसांडे, अनिल नवघरे आदि प्रहार तथा किसान संगठनाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button