अमरावती

पवन नालट का बहुचर्चित ‘मी संदर्भ पोखरतोय’ कवितासंग्रह प्रकाशित

अमरावती/दि.18 – सुप्रसिध्द युवा कवी पवन नालट का बहुचर्चित ‘मी संदर्भ पोखरतोय’ यह पहला कवितासंग्रह महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित प्रकाशन राजहंस प्रकाशन, पुणे की ओर से आगामी कुछ ही दिनों में श्रोताओं की सेवा में प्रस्तुत हो रहा है.
कवी पवन नालट ने बीते अनेक वर्षों से व्यासपीठ, नियतकालिक से अपने वैशिष्ट्यपूर्ण कविताओं का महाराष्ट्र के श्रोताओं ने लुफ्त उठाया है. विशेषत: संपूर्ण रुप से मुक्तछंदात्मक कविता संग्रह विविध सामाजिक पहलुओं को उजागर करने वाला द्गमी संदर्भ पोखरतोयद्घ यह कवितासंग्रह कविता के सच्चे पाठकों के लिए निश्चित रुप से उपहार ही होगा.

Back to top button