अमरावती

पोटे इंटरनेशनल स्कूल में पोला उत्साह से मनाया

अमरावती/दि.15पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को पोला उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित शाला के संचालक प्रवीण पोटे, संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे, शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे, शाला के उपप्राचार्या सोनल निस्ताने मॅडम उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व बैल की पूजा कर की गई.

 

Back to top button