अमरावती

‘पोला सेलिब्रेशन विथ फैमिली’

रोटरी अंबानगरी का आयोजन

फोटो प्रतिदिन
अमरावती/दि.15– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी द्वारा नेहरू मैदान पर हर साल की तरह इस साल भी बैल पोला के पर्व पर ‘पोला सेलिब्रेशन विथ फैमिली’ का शानदार आयोजन किया गया. आज पश्चिमी संस्कृति और सोशल मीडिया की दुनिया इतनी हावी होती जा रही है कि, हम हमारे त्योहार और उसके महत्व को भूलते जा रहे है. इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जो बैल सालभर खेत जोतते है, और हमें अच्छी फसल देने में मदद करते है, उन्हें पोले के दिन आराम देकर उनकी पूजा की जाती है. ऐसा ही एक अनूठा प्रयास रोटरी क्लब की ओर से किया गया. पोला सेलिबे्रशन में सभी सदस्यों ने गांवा की तरह मेले का आनंद लिया. काले बेर, आलूपोंगा, गोलगप्पे, भेल और अन्य कई चाट आनंद लिया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश मित्तल, मनोज ठाकरे, रविश अग्रवाल, प्रशांत मोंढे, डॉ.नरेंद्र राठी, हर्ष वर्मा, नीलेश परतानी, राजकुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, किरण काले, मनीषा मित्तल, स्वाति अग्रवाल, कंचन चूडीवाला, मनीषा ठाकरे सहित सदस्य एवं बच्चे उपस्थित थे.

Back to top button