अमरावतीमहाराष्ट्र

शांति निकेतन ट्विंकल प्री-प्रायमरी स्कूल में मनाया पोला उत्सव

नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने किया मिट्टी के बैलों का आकर्षक श्रृंगार

अमरावती/दि.4-सालभर कृषि कार्य में किसानों को सहायता करनेवाले बैलों को एक दिन अपने कार्यो से मुक्ति मिले और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने पोला पर्व संपूर्ण राज्यभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. स्थानीय मराठी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित शांति निकेतन ट्विंकल प्री-प्रायमरी स्कूल में भी विद्यार्थियों द्बारा पोला पर्व उत्साह के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने मिट्टी के बैलों का आकर्षक श्रृंगार किया और बैलों के साथ विद्यार्थियों ने किसानों की वेशभूषा साकार कर सभी का मन मोह लिया. स्कूल प्रांगण में श्रृंगार किए हुए बैलों की प्रदर्शनी सजाई गई. शाला संचालक डॉ. अमोल भोयर ने पोला पर्व को लेकर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों की प्रशंसा की.

 

 

 

Back to top button