अमरावती

धामणगांव रेल्वे नगर परिषद का पोला उत्सव

53 बैलजोडियों ने लिया सहभाग

धामणगांव रेल्वे -दि.29  हर साल की तरह इस साल भी नगर परिषद द्बारा आयोजित पोला उत्सव में 53 बैलजोडियों ने सहभाग लिया. उत्सव में शामिल बैलजोडियों के विजेता मालकों को पत्रकार कमल छांगानी, मनीष मुंधडा, सुरेश पोल, लल्लुप्रसाद गुप्ता, सुरेंद्रसिंह ठाकुर, पवन शर्मा, शुभकरण ककरानिया के हस्ते पुरस्कार व गजानन महाराज का फोटो प्रदान किया गया.
इस समय पूर्व नगरसेवक हेमकरण कांकरिया, संतोष पोल, बंडू पाटील, विनोद धुर्वे, गणेश ठाकुर, प्रशांत बदलोरे तथा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रस्तावित जय पांडे ने रखा तथा संचालन किशोर बागवान ने किया व आभार अनिल बेलोडकर ने माना.

Back to top button