अमरावतीविदर्भ

जिले में इस बार कही पर भी नहीं भरेगा पोला

जिलाधीय शैलेश नवाल ने जारी किये आदेश

  • सभी किसानों से अपने-अपने घरों में ही पोला मनाने का आवाहन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – प्रति वर्ष अमरावती शहर सहित जिले में पोले का त्यौहार बडी धूमधाम से मनाया जाता है और जगह-जगह पर पोला भरता है. जहां पर किसान अपनी बैलजोडियों को लेकर आते है, लेकिन इस बार आगामी १८ अगस्त को पोला पर्व पर जिले में कहीं पर भी पोला नहीं भरेगा और पोले के उपलक्ष्य में कोई मेला भी नहीं सजेगा. इस संदर्भ में एक आदेश जारी करते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा है कि, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कहीं पर भी पोला भरने की अनुमति नहीं दी गई है. अत: सभी किसान अपने-अपने घरों में ही पोले का पर्व मनाये.  अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में जिलाधीश शैलेश नवाल ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ यह भी कहा कि, आगामी १५ अगस्त को संभागीय आयुक्त कार्यालय में कुछ चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का मुख्य शासकीय कार्यक्रम होगा. जहां पर कुछ कोरोना योध्दाओ का सत्कार किया जायेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, इस बार १५ अगस्त पर शहर सहित जिले में कहीं पर भी बाईकरैली व तिरंगा रैली निकालने की अनुमति भी नहीं दी जायेगी.  इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, विगत कुछ दिनों के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों से जुडे लोगों ने जिलाधीश कार्यालय में बडे पैमाने पर भीडभाड की थी. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये जायेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, गत रोज अमरावती सेंट्रल जेल से कोरोना संक्रमित पाये गये कैदियों को कोविड अस्पताल में भरती कराया जा रहा है. साथ ही कुछ कैदियो के लिए सेंट्रल जेल में ही स्वतंत्र व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा चांदूर रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर में ५० से ७० बेड की क्षमतावाले निजी कोविड अस्पताल शुरू किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button