अमरावती

स्थायी समिति की बैठक में निर्माण कार्य विभाग की पोलखोल

जिप अध्यक्ष ने दिये जांच के आदेश

अमरावती/ दि.22– जिला परिषद के निर्माण कार्य विभाग में किये जाने वाले कार्य अधिकारी व ठेकेदारों की मिली भगत से मैनेज किये जा रहे है. यह आरोप जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने लगाया है. जिसे जिला परिषद की सभा का माहौल गरमा गया. इसके अलावा जिप अध्यक्ष ने संपूर्ण कामकाज के जांच करने के आदेश भी दिये.
मंगलवार को जिप की स्थायी समिति की सभा का आयोजन जिप के सभागृह में किया गया. इस सभा में निर्माण कार्य विभाग के विविध मुद्दों की पोलखोल की गई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई. जिला परिषद के निर्माण कार्य विभाग अंतर्गत ठेकेदारों को काम देने से पहले अतिरिक्त सुरक्षा डिपोजिट के रुप में डीडी देना पडता है, लेकिन कुछ अधिकारियों के आशीर्वाद से पिछले कार्यकाल में अतिरिक्त सुरक्षा डीपोजिट के रुप में डीडी न देते हुए चेक लगाकर दिये गए, लेकिन वास्तविक रुप से सुरक्षा डिपोजिट की रकम जिला परिषद की तिजोरी में जमा नहीं हुई. इसके बावजूद ठेकेदारों को कार्य शुरु करने के आदेश दिये जाने का आरोप जयंत देशमुख ने किया. जिससे सभागृह का माहौल फिर से गरमा गया. जिसके बाद जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने भी निर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. कार्यकारी अभियंता विजय वाट को भी खडे बोल सुनाए गए. इस मामले की जांच करने वाले अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी अचानक छुट्टी पर जाने से उनका कामकाज उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी को दिया गया है, लेकिन उन्होंने भी जांच नहीं की. जिससे अध्यक्ष और भी भडक गए.

Related Articles

Back to top button