अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यभर की पुलिस एक ही चोर के पीछे पडी

औरंगाबाद पुलिस लौटी खाली हाथ, वर्धा पुलिस पहुंची शहर

अमरावती/ दि.24- शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को हिरासत में लिया है. इस शातिर चोर को 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखा गया है. इस शातिर चोर की कस्टडी पाने के लिए गुरुवार को औरंगाबाद पुलिस की टीम शहर पहुंची थी, लेकिन अब यह टीम खाली हाथ लौट गई है. वहीं अब पता चला है कि वर्धा की एक पुलिस टीम भी वर्धा जिला परिसर में हुई चोरी की घटनाओं को उजागर करने के लिए शातिर चोर को हिरासत में लेने पहुंची है.
शहर के होटल ग्रैंड महफिल में 8 दिसंबर को जेवर व डायमंड से भरी बैग चोरी जाने की घटना सामने आयी थी. इस वारदात के ठिक दूसरे दिन अकोला में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अकोला शहर से अभिषेक भदेरिया को हिरासत में लिया था. इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस की डीबी टीम चोरी का माल जब्त करने के लिए मध्यप्रदेश रवाना हुई थी. इस शातिर चोर को अपनी कस्टडी में लेने के लिए शहर में गत रोज औरंगाबाद शहर की पुलिस टीम भी पहुंची है, लेकिन इस टीम को खाली हाथ लौटना पडा है. औरंगाबाद शहर में भी शातिर चोरों के गिरोह बडे पैमाने पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. शातिर चोरों की टोली का बडा रैकेट मध्यप्रदेश में सक्रिय है और इसी रैकेट के चोर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपनी चोरी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे है. इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस व्दारा गिरफ्त में लिये गए शातिर चोर को अपने साथ ले जाने के लिए औरंगाबाद पुलिस का एक दल शहर में पहुंंचा था. वहीं अब वर्धा पुलिस भी इसी चोर को हिरासत में लेने के लिए पहुंची है. हालांकि अभी शातिर चोर पुलिस कस्टडी में है. जिसके चलते कस्टडी समाप्त होने के बाद ही अलग-अलग जिले की पुलिस उसे अपने साथ ले जा सकेगी. सबसे पहले कोतवाली पुलिस शातिर चोर को अकोला पुलिस के हवाले करेगी. इसके बाद अकोला पुलिस के पास से वर्धा पुलिस अपने साथ ले जायेगी. वर्धा से फिर चोर को अकोला जाया जायेगा और अकोला से औरंगाबाद पुलिस चोर को अपने साथ ले जाएगी.

Related Articles

Back to top button