अमरावती

अवैध रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

चांदूर बाजार/दि.12 – अवैध रुप से रेत तस्करी करने वालों पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने कार्रवाई की. इस समय 4 लाख 7 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. गैर अनुमति अवैध रुप से रेत ढुलाई कर रहा है, इस तरह की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई. उस आधार पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने रास्ते पर जाल बिछाकर नाकाबंदी की. कोंडवर्धा से कुर्‍हा रास्ते पर पुलिस के जाल में रेत तस्कर फंसा. जांच के दौरान रेत उत्खनन बाबत कोई भी लाइसेंस नहीं मिला है. जिससे इस मामले में पंचों के समक्ष अवैध रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में रेत समेत 4 लाख 7 हजार का माल जब्त किया गया. साथ ही एक रेत तस्कर को गिरफ्तार कर उनपर अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम जुनैद अहेमद अब्दुल अनिस (थुगांव, तहसील चांदूर बाजार) बताया गया है. इस कार्रवाई में जब्त किये गए माल में एक ब्रास रेत, जिसकी कीमत 6 हजार रुपए है तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/एन- 9396 यह पुलिस ने जब्त किया है.

Related Articles

Back to top button