अमरावतीमुख्य समाचार

अफवाह फैलाने वालों पर हो रही पुलिस की कार्रवाई

13 ट्विटर धारकों पर अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.23 – शहर में सोमवार, 22 नवंबर को सिटी कोतवाली पुलिस थाने में 13 ट्विटर धारकों पर अपराध दर्ज किया गया है. यहां बता दे कि विगत 12 व 13 नवंबर को शहर में दो समुदाय में दंगे की घटना सामने आने के बाद बढते तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया था ताकि सोशल प्लेटफार्म पर दंगा भडकाने वाली पोस्ट शेअर नहीं की जा सके. इसके बाद शहर का माहौल शांत होते दिखाई देने पर सीपी डॉ.आरती सिंह ने मोबाइल सेवा को फिर से पूर्ववत करने के आदेश दिये है, लेकिन इस दौरान मोबाइल सेवा पूर्ववत होने पर भी दंगे से संबंधित या फिर दंगेे को बढावा देने वाली पोस्ट शेअर नहीं करने की हिदायतें दी गई थी. बावजूद इसके शहर में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया है. सोमवार को तकरीबन 13 लोगों पर कार्रवाई की गई. इनमें से सभी 13 लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दंगों से जुडी तस्वीरें व पोस्ट शेअर की थी. उसके बाद सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में धारा 505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button