अमरावती

आदेश का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस की कार्रवाई

जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना

  • 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि. 19 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के छाया नगर आईस फैक्ट्री के पास आरोपियों ने इकट्ठा होकर घोषणाबाजी की. कार्यक्रम की अनुमति न देने के बाद भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे कोरोना महामारी व जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना किये जाने पर पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
सोहेल अनवर अब्दुल कदीर, साहेब खान रज्जाक खान, हाफीज मुज्जमल अहमद अब्दुल कदीर (छाया नगर), मोहम्मद ओवैस अब्दुल खालीक (टीचर कॉलोनी), तौसीब अहमद इनायत हुसैन (गुलिस्तानगर) समेत 15 से 20 कार्यकर्ताओं ने छाया नगर आईस फैक्ट्री के पास इकट्ठा होकर आदेश का उल्लंघन किया. नागपुरी गेट पुलिस ने जिला में धारा 37 (1)(अ) लागू होने के कारण कार्यक्रम लेने की अनुमति नहीं दी थी. फिर भी आरोपियों ने पुलिस व जिलाधिकारी के आदेश को न मानते हुए आंदोलन किया. आरोपियों ने इकट्ठा होकर किसी भी तरह सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं किया. किसी के चेहरे पर मास्क नहीं लगे थे. पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया इस संगठना के ध्वजारोह का कार्यक्रम आयोजित किया और इसके बाद घोषणाबाजी की. इसपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की.

Related Articles

Back to top button