अमरावती

लूटपाट के मामलों को लेकर पुलिस एक्शन मोड

रात के समय बढाई पेट्रोलिंग

वरुड- / दि.23  वरुड तहसील में चैन स्नैचिंग, लूटपाट की घटनाएं काफी तेजी से बड रही हैं. रात के समय घूमने निकलने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से शेंदुरजनाघाट पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. रात 8 से 11 बजे तक पुलिस की गश्त काफी तेज बढा दी गई है. पुलिस सायरन बजाकर नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए अलर्ट करते नजर आ रही है. थानेदार सतिश इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस भी सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से गश्त लगाते नजर आ रही हैं.
पिछले माह लगातार तीन घटनाएं लूटपाट के सामने आयी. वरुड शहर में लगातार महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूटने के मामले उजागर होने के कारण जनता में खौफ का माहौल निर्माण हुआ. यह देखते हुए जनता की सुरक्षा में पुलिस विभाग अलर्ट हो गया. तब से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बाद भी थानेदार खुद रास्ते पर उतरकर सभी स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं. वरुड के मामलों को देखते हुए शेंदुरजनाघाट पुलिस भी रात के समय विशेष अलर्ट है. इसके साथ ही पुलिस ने घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए रात के समय घूमते वक्त महिलाओं को कीमती गहने पहनकर न घूमने का आह्वान किया है. संदेहास्पद व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह भी किया.

Related Articles

Back to top button