अमरावती

रात शुरु रहने वाले 10 होटल पर पुलिस की कार्रवाई

प्रसाद देशमुख हत्या के बाद मनपा व पुलिस उतरी सडकों पर

अमरावती/दि.26 – शुक्रवार रात कठोरा मार्ग पर मराठा दरबार होटल में मामलु कारणों पर प्रसाद देशमुख इस युवक की हत्या होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर में रात में शुरु रहने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पुलिस अधिकारियों को दिये है. जिससे पुलिस व मनपा के दल ने धडक कार्रवाई की शुरुआत की है. शनिवार रात शुरु रहने वाले दस होटल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
कोरोना के चलते आस्थापनों को विविध समय में दुकाने खुले रखने की अनुमति दी गई है. किंतु शहर के कुछ होटल, बार व शहर को लगकर रहने वाले कुछ ढाबे रात के समय बिनधास्त शुरु रखे जाते है. जिससे शराबी व अपराधिक तत्व रात के समय होटल-बार में रहते है. मराठा दरबार होटल में प्रसाद देशमुख नामक युवक की हत्या ऐसे ही कारणों से हुई. देर रात तक होटल-बार शुरु रखने वाले मालिकों पर अपराध दर्ज करने की व्यवस्था है. होटल-बार मालिकों को जुर्माना ठोकाना, सील करने की जिम्मेदारी मनपा की है. जिससे पुलिस ने अब मनपा के दल को साथ लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार रात नांदगांव पेठ पुलिस ने नागपुर हाईवे पर स्थित होटल रेवा, होटल वर्‍हाडी तडका, होटल सावजी वर्‍हाडी, गौरी इन तथा वलगांव स्थित दीप वाइन बार एन्ड रेस्टॉरेंट आदि होटलों पर कार्रवाई कर होटल सील किये हैं.

राजापेठ क्षेत्र में सर्वाधिक होटल

राजापेठ विभाग के एसीपी भारत गायकवाड ने कुछ दिन पहले राजापेठ क्षेत्र के बार व होटल चालकों की बैठक लेकर उन्हें समय के भीतर होटल बंद करने के लिए कहा था. बावजूद इसके राजापेठ थाना क्षेत्र के बार चालक रात में बिनधास्त होटल व बार शुरु रखते है. यह बात निदर्शन में आयी है. संबंधित होटल चालक राजापेठ थाने के कौनसे अधिकारी, कर्मचारी के आशिर्वाद से होटल शुरु रखते है, इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लेना शुरु कर दिया है.

Related Articles

Back to top button