अमरावती

वरली मटका सहित अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई

10 लोगों को किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.29– पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की विशेष टीम ने वरली मटका चलाने वालों सहित अवैध शराब का यातायात करने वालों पर छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक को बडनेरा पुलिस थाने के तहत मलकापुर पांढरी गांव के पुनर्वसन परिसर में एक युवक द्वारा वरली मटका चलाने की जानकारी मिली. जिसके अनुसार पुलिस ने छापा मारकर दिनेश भीमराव बघेल (35, पांढरी निवासी) को गिरफ्तार कर नकद 3 हजार 500 रुपए जप्त किये.वहीं मलकापुर मार्ग से शराब का अवैध यातायात करने वाले मनोहर नानाजी तायडे (70, मलकापुर निवासी) को गिरफ्तार कर उसके पास से दारु की दो पेटियां ऐसा कुल 3 हजार 920 रुपए का मुद्देमाल जप्त किया. इसके साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के तहत फ्रेजरपुरा में शुरु एक्का बादशा जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए जुआरियों में धर्मेन्द्र दौलत विजयकर (48), नितीन कृष्ण पाखरे (30), नितेश अरुण पवार (31),राजेन्द्र तारसिंग जाधव (60),सुनील रामजी सावलकर (35), राहुल नरेश जुमले (28), श्याम महादेव मिश्रा (72), विजय मंडले यह गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम है. उनके पास से कुल 38 हजार 700 रुपए का मुद्देमाल जप्त कर पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया.

Related Articles

Back to top button