अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – महामार्ग के बार व रेस्टारेंटों पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा दिए गए आदेशो के अनुसार कार्रवाई करना शुरु कर दिया गया है. जिसमें पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ गांगुर्डे के नेतृत्व में महामार्ग के सभी रेस्टारेंट व बार पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है. 23 जुलाई को कठोरा रोड पर स्थित संतोष ढाबे के पास हुई हत्या के पश्चात सीपी डॉ. आरती सिंह ने कठोर कदम उठाते हुए देर रात तक शुरु रहने वाली ढाबों व रेस्टारेंटों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे.
सीपी डॉ. आरती सिंह के आदेश के पश्चात पहले ही दिन महामार्ग के तीन होटलोें पर कार्रवाई कर होटलों को सील कर दिया गया. जिसमें राहटगांव स्थित लाला चिकनवाला, होटल आदित्य तथा होटल सावजी का समावेश है. पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ गांगुर्डे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
कोरोना की पार्श्वभूमि पर जिलाधिकारी व्दारा सभी होटल व बार तथा रेस्टारेंटों को दोपहर 4 बजे तक खुला रखकर पार्सल सुविधा उपलब्ध करवाने की अनुमति दी गई थी. किंतु सभी होटल, रेस्टारेंट व ढाबा चालक नियमों को ताक पर रखकर रात को 12 बजे के बाद भी होटल शुरु रख रहे थे ऐसे में ड्रायडे के दिन संतोष ढाबे पर वाद हुआ था. जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसमें सीपी डॉ. आरती सिंह ने कठोर भूमिका रखी और रातभर शुरु रह रहे होटलों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.