अमरावतीमुख्य समाचार

दो वरली मटका अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई

सीपी विशेष टीम कस रही अवैध व्यवसायों पर नकेल

अमरावती/ दि.12 – सीपी डॉ.आरती सिंह व्दारा बनाई गई सीपी विशेष टीम बीते कई दिनों से अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों में सनसनी मची हुई है.
इसी कडी में गुरुवार की रात सीपी विशेष टीम ने फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के कांग्रेस नगर परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस समय वरली मटका खेल रहे 7 लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से नगद 11 हजार 540 रुपये, 6 मोबाइल व जुआ सामग्री सहित कुल 43 हजार 40 रुपयों का माल जब्त किया गया.
इस दौरान पुलिस ने टोपे नगर निवासी सानू भिलावेकर, चपराशीपुरा निवासी अजय डवरे, गडगडेश्वर मंदिर नजदीक रहने वाले राजेश टेकाडे, चपराशीपुरा के उमेश डवरे, कुणाल मोहने, गौतम मनोहरे, पियुष वरघट को हिरासत में लिया. जबकि अमर गुडधे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद सीपी स्क्वाड की टीम ने फे्रजरपुरा क्षेत्र के ही शुक्रवार बाजार परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान गोपाल नगर निवासी गोपाल शर्मा और बिच्छू टेकडी परिसर में रहने वाले प्रशांत सरदार को वरली मटका खेलते हुए पकडा गया. दोनों के पास से वरली मटका सामग्री सहित 9 हजार 360 रुपयों माल जब्त किया गया. शुक्रवार बाजार में रहने वाले रियाज खान हयात खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
यह कार्रवाई सीपी स्क्वाड के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, पुलिस कर्मी सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Related Articles

Back to top button