अमरावती

अनाथ बालको के पुनवर्सन के लिए पुलिस सक्रिय

आयुक्तालय स्तर पर पथक का गठन किया गया

  • 30 जून तक चलाया जायेगा ऑपरेशन मुस्कान

अमरावती/दि.12 – कोरोना महामारी के चलते माता-पिता को खोनेवाले अनाथ बालको के पुनवर्सन हेतु पुलिस सक्रिय हो गई है. शहर पुलिस आयुक्तालय स्तर पर पथक का गठन किया गया. साथ ही आगामी 30 जून तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया जायेगा.
हाल ही में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्तालय में बैठक हुई. कोरोना महामारी से अनाथ बालको के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो या दुरूपयोग न हो, बालकों का उचित पुनवर्सन होना उनकी सुरक्षा की द़ृष्टि से जरूरी है. पुलिस आयुक्तालय स्तर पर पथक स्थापित किया गया है. जिला महिला व बालविकास कार्यालय, चाईल्ड लाइन, डीसीपीओ से समन्वय साधकर उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनवाले कार्यक्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान-10 प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है. लड़कों के आश्रमगृह अशासकीय संस्था, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क पर भीख मांगनेवाले, वस्तु बेचनेवाले बच्चे, कचरा बीननेवाले बच्चे, मंदिर, हॉस्पिटल, होटल, दुकान, ट्रैफिक सिग्नल इस मौके की जगह पर घुमंतू बच्चों को भींख मांगने के लिए प्रोत्साहित करते है. ऐसे पालको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बैठक ली गई. बैठक में बालकों को सुरक्षा, पुनवर्सन, सरकारी योजना का लाभ दिलवाने पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी भडांगे, बालकल्याण समिति अध्यक्ष मीना दंडाले, बाल संरक्षण अधिकारी दबले, डीसीपीओ एड. सीमा भाकरे, एजीओ प्रवीण खानपासोले, चाईल्ड लाइन के अमित कपूर, नितीन गाडे व आल पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button