अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस प्रशासन ने शुरु की रमजान माह की तैयारी

यातायात बंदोबस्त पर कल बैठक

* डीसीपी सागर पाटिल ने संबंधित पदाधिकारियों को बुलाया
अमरावती/दि. 24 – मुस्लिम समाज के पवित्र माहे रमजान उपलक्ष्य यातायात व्यवस्था और अन्य बातों पर गौर कर विचार-विनिमय करने पुलिस ने पदाधिकारियों के साथ कल मंगलवार 25 फरवरी को आयुक्तालय में खास बैठक आहूत की है. डीसीपी सागर पाटिल इस बैठक की अध्यक्षता व मार्गदर्शन करेंगे. उल्लेखनीय है कि, माहे रमजाम आगामी 1 या 2 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. इस दौरान मुस्लिम समाज में रोजा रखे जाने के साथ विशेष नमाज और प्रार्थनाएं की जाती है. रमजान माह मीठी ईद के साथ परिपूर्ण होता है.
* पिछले वर्ष बढिया नियोजन
उल्लेखनीय है कि, रमजान माह में मुस्लिम क्षेत्र में मसाजिद से एक साथ भाविकों के बाहर निकलने और इफ्तार का समय होने से कई बार मार्ग पर बडा रश हो जाता है. ऐसे में यातायात का प्रबंध सुचारु करने के लिए पुलिस महकमा कदम उठाता है. पिछले साल डीसीपी सागर पाटिल ने सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में बढिया नियोजन किया था, जिससे यातायात अवरुद्ध होने की समस्या से छुटकारा मिला था. एक ही समय मार्गो पर भारी भीड के बावजूद कहीं भी यातायात बाधित होने की खबर नहीं मिली थी. ऐसे ही संपूर्ण रमजान मास दौरान बंदोबस्त अच्छा रहा. अतएव कल मंगलवार को आहूत बैठक में भी नियोजन संबंधी चर्चा व निर्णय होने की संभावना है.

Back to top button