पुलिस को भी संदेहास्पद लग रहा शमिका आत्महत्या मामला
साईबर सेल की मदद से शमिका के मोबाईल व लैपटॉप की हो रही जांच

अमरावती/दि.12– विगत 2 मार्च को गणेडीवाल ले-आउट परिसर के निर्मलकलश अपार्टमेंट में रहनेवाली शमिका अनिल पानोडे नामक 14 वर्षीय छात्रा का शव उसके ही घर के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. यद्यपि प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना गया. किंतु पुलिस को इस मामले में काफी संदेह है. जिसके चलते पुलिस अब अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. जिसके तहत साईबर सेल की सहायता से शमिका पानोडे के मोबाईल व लैपटॉप को खंगाला जा रहा है.
इस संदर्भ में पता चला है कि, खुद पुलिस भी इस मामले को सीधे तौर पर आत्महत्या का मामला मानने के लिए तैयार नहीं है और पुलिस के मुताबिक इस मामले में परदे के पीछे कोई राज अब भी छिपा हुआ है. जिसे उजागर करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. इसके तहत पुलिस द्वारा कई अलग-अलग लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे है. साथ ही हर एक सबूत को संकलित करते हुए पुरे मामले में सभी कडियों को जोडा रहा है.