अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के यातायात पर भी ध्यान दे पुलिस व मनपा

पूर्व पार्षद प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने उठाया मुद्दा

* चौक-चौराहों को भिखारियों व आवारा पशुओं से मुक्त करने की मांग उठाई
अमरावती/दि.8 – शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अक्सर ही छोटे-छोटे बच्चों सहित अधेड आयु वाले महिला व पुरुष रास्ते पर वाहनों के सामने आडे आकर भीख मांगते है, या कुछ सामान बेचने का प्रयास करते है. साथ ही कई बार सडकों पर आवारा पशु ठिया लगाए बैठे रहते है. जिसकी वजह से हडबडी व जल्दबाजी में रहने वाले वाहन चालकों के साथ कभी भी किसी भी तरह की सडक दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में शहर यातायात पुलिस व मनपा प्रशासन द्बारा समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए तथा शहर की सडकों व चौक-चौराहों को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए. इस आशय की मांग पूर्व पार्षद प्रा. भालचंद्र घोंगडे द्बारा उठाई गई है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व पार्षद प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने कहा कि, इन दिनों शहर यातायात पुलिस द्बारा केवल नो पार्किंग झोन में खडे रहने वाले वाहनों को उठाने तथा शहर में अलग-अलग स्थानों पर खडे रहकर चालान फाडने में ही धन्यता मानी जा रही है और पुलिस सहित मनपा प्रशासन का शहर में सडकों पर यातायात को सुरक्षित रखने की ओर कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते शहर के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों व मुख्य मार्ग पर अव्यवस्था का आलम है. शहर के गर्ल्स हाईस्कूल चौक, पंचवटी चौक, इर्विन चौक व राजकमल चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए है. जहां पर वाहनों के रेड सिग्नल पर रुकते ही छोटे-छोटे बच्चे वाहन चालकों के इर्द-गिर्द भिख मांगने के लिए घुमने लगते है. साथ ही कई महिला व पुरुष भी भिख मांगने या कुछ सामान बेचने के लिए वाहनों के सामने आ जाते है, ऐसे में सिग्नल छूटते समय हडबडी में रहने वाले वाहन चालक जब अपने वाहन आगे बढाते है, तो इसकी वजह से हादसा घटित होने की संभावना बन जाती है. इसके अलावा सडकों पर घूमने वाले और सडकों के किनारे ही रहने वाले इस तरह के लोगबाग कई तरह की बीमारियों के संवाहक भी साबित हो सकते है. अत: पुलिस एवं मनपा प्रशासन द्बारा इस समस्या की ओर समय रहते ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है.

Back to top button