दर्यापुर/दि.13– धनतेरस के दिन दर्यापुर पुलिस स्टेशन के डायल 112 पर गुजरात से एक महिला का कॉल आया. उसने कहा कि मेरा भाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. उसे तत्काल बचाओ. पुलिस के सामने इस तरह की मिन्नते करने वाली एक बहन के आसू रुक नहीं रहे थे और वह दर्यापुर पुलिस से अनुरोध करती जा रही थी. दर्यापुर पुलिस ने समय न गंवाते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंचकर रुपेश मलीये की सहायता से शांतिनगर दर्यापुर निवासी आर्मी जवान सागर पाटिल की जान बचाई. सचमुच दर्यापुर पुलिस का कार्य प्रशंसनीय है और वह पुलिस की वर्दी में देवता है, ऐसा उस बहन ने कहा.
यह कार्रवाई थानेदार संतोष टाले, पुलिस नाईक अनिल आडे, अमित वानखडे, पुलिस जवान पवन पवार, शरद आडे ने की. कर्तव्य पर निष्ठावान रहनेवाले पुलिस अधिकारी व जवानों का जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने अमरावती में प्रशस्ती पत्र देकर सत्कार किया.