अमरावती

दुर्गादेवी प्रतिमा विसर्जन के लिए लगा पुलिस का तगडा बंदोबस्त

पुलिस अधिकारियों समेत 2200 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात

अमरावती-/दि.6  शहर में आज दशहरा पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया. त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की कोई बाधाएं निर्माण न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आदेश जारी कर शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया. विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की बाधाएं निर्माण न होने पाये, इसके लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर बैरिकेटस् लगाये गये. विजर्सन स्थल पर तैराक, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफर आदि व्यवस्थाएं की गई. यातायात पुलिस के फिक्स पॉइंट लगाये गये. इसके अलावा पुलिस आयुक्त की निगरानी में पांच सहायक पुलिस आयुक्त, 32 पुलिस निरीक्षक, 81 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 658 पुलिस कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून, 500 होमगार्ड इस तरह तगडे बंदोबस्त के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई.
विगत 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक शहर में शारदा, नवदुर्गोत्सव, दशहरा उत्सव मनाया गया. आज 6 अक्तूबर से दुर्गा विसर्जन की शुरुआत हुई. शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 446 दुर्गा व 72 शारदा मंडलों की स्थापना की गई. आज से 8 अक्तूबर तक बडी संख्या में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शुरु किया गया है. दुर्गा विसर्जन शहर में शांति व सुव्यवस्था बनी रहे, इस दृष्टि से 4 अक्तूबर को पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शांतता समिति व अन्य लोगों के साथ बैठक लेकर दुर्गा विसर्जन शांतिपूर्वक किया जाए व जातिय सलोखा अबाधित रखने के लिए सूचित किया.
इसी तरह पुलिस अधिकारी व संबंधित विभाग के प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दुर्गादेवी विसर्जन को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विसर्जन स्थल, शोभायात्रा मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रोशनाई, बैरिकेटस्, वाहन पार्किंग, सडक मरम्मत, प्रशिक्षक तैराक, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो ग्राफर व अन्य जरुरी बातों की आपूर्ति करने के लिए सूचनाएं दी गई. दुर्गादेवी विसर्जन की शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों से गुजरेगी. जरुरत पडने पर वहां एसआरपीएफ, आरसीपी, पुलिस दल व सामान्य पोषाख में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में गुलाल की बजाय फूलों का उपयोग करने के बारे में मंडलों को सूचित किया गया है. शोभायात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, हथियार, लाठी, आक्षेप युक्त गाने बजाने, आक्षेपयुक्त झांकियां, इस तरह के गैर कृत्य न होने पाये, इस बात का ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने के बारे में सूचित किया गया.
दुर्गा विसर्जन के दौरान किसी तरह की अप्रीय घटना न होने पाये, इसके लिए पुलिस आयुक्त ने पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया है. शहर में बंदोबस्त के लिए 1 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 32 पुलिस निरीक्षक, 81 पुलिस उपनिरीक्षक, 1658 पुलिस कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्युआरटी प्लाटून, 500 होमगार्ड ऐसा तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. पुलिस थाना निहाय शहर के महत्वपूर्ण चौक व भीड की जगह पर फिक्स पाँईंट लगाए गए. नागरिकों की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल, 112 क्रमांक का वाहन लगातार पेट्रोलिंग पर तैनात किया गया है.
पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सक्रीय आरोपी, समाज में असंतोष निर्माण करने वाले व इससे पहले दंगों में शामिल हुए आरोपियों की जानकारी निकालकर प्रभावी तौर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की सूचना दी है. इसी तरह विसर्जन शोभायात्रा में डीजे साउंड का उपयोग करने वालों पर कडी कार्रवाई करने की सूचना दी गई है. साथ ही शहरवासियों को किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाहों पर अफवाह न रखे, कानून का किसी भी तरह से उल्लंघन न करे, किसी संदेहास्पद व्यक्ति या वस्तुओं की जानकारी मिलती है, तो तत्काल पुलिस विभाग से संपर्क करे, पुलिस 24 घंटे अलर्ट है, शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाकर पुलिस का सहयोग करे, ऐसा भी आह्वान पुलिस आयुक्त ने किया है.

ग्रामीण क्षेत्र में तगडा बंदोबस्त : 10 तक विसर्जन
ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्गोत्सव के 1570 और शारदा उत्सव मंडल के 200 मंडलों ने प्रतिमाएं स्थापित की गई हेै. 4 से 10 अक्तूबर तक प्रतिमाएं विभिन्न विसर्जन स्थलों में विसर्जित की जाएगी. 4 अक्तूबर को 118 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कल 5 को 56, आज 6 को 270, कल 7 को 381 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. 8 को 522, 9 को 174 व 10 अक्तूबर को 49 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. सुरक्ष की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र एसआरपीएफ के 2 प्लाटून, क्युआरटी के 2 प्लाटून, 1800 पुलिस कर्मचारी, 20 पीआई, 146 पीएसआई-एपीआई, 450 होमगार्ड तैनात किये गए है.

Related Articles

Back to top button