अमरावती

14 जुआरियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

 1 लाख की नगद, 2 चारपहिया वाहन, 15 मोटरसाइकिले, 17 एन्ड्राईड व साधे मोबाइल सहित 22 लाख का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि. १७ – अमरावती ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की टीम ने वरुड व बनोडा पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को वघाड झुंज परिसर में वर्धा नदी के तट पर खेले जा रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान 14 जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 22 लाख 15 हजार 80 रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिले की सीमा से सटे वर्धा नदी के तट पर वघाड झुंज परिसर में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर अमरावती ग्रामीण सहीत वरुड थाने के थानेदार व बेनोडा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के मार्गदर्शन में सोमवार की शाम जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान वरुड निवासी आरोपी सुकेश नेरकर सहीत अन्य 14 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. इन जुआरियों के पास से 1 लाख 61 हजार 580 रुपयों की नगद, 2 चार पहिया वाहन, 15 मोटरसाइकिलें, 17 एन्ड्राईड व साधारण मोबाइल व 52 ताश पत्ते समेत 22 लाख 15 हजार 80 रुपयों का माल जब्त किया गया. पुलिस की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही घटनास्थल से अन्य जुआरी फरार हो गए. फरार जुआरियों की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं पकडे गए जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत बेनोडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच वरुड पुलिस थाने के थानेदार के मार्गदर्शन में बेनोडा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button