कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा
गोदाम को नागरी बस्ती से हटाने की मांग को लेकर संबंधित युवक ने दी थी प्रशासन को चेतावनी
* पेट्रोल की कैन जब्त की गई
अमरावती/दि.17- नांदगांव खंडेश्वर निवासी नितिन वासुदेव चोपकर नामक युवक ने अपनी बस्ती से रासायनिक खाद, किटकनाशक दवा सहित कृषि माल का गोदाम परिसर से हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर आज आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, इस कारण पहले से ही पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त वहां तैनात था.संबंधित युवक को वहां पहुंचते ही पुलिस ने दबोच लिया और पेट्रोल की कैन उसके पास से जब्त कर ली.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर निवासी नितिन वासुदेव चोपकर नामक युवक ने 31 अक्तूबर 2022 को जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा था कि नांदगांव खंडेश्वर स्थित कॉलोनी में खंडेश्वर कृषि केंद्र के कृषि माल का गोदाम है. इस गोदाम में रासायनिक खाद, किटकनाशक दवा, यूरिया, बीज आदि कृषि माल रहने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. इस गोदाम को हटाने के लिये वह पिछले तीन वर्ष से नांदगांव नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहा है. मुख्याधिकारी को भी ज्ञापन सौंपे गये. साथ ही आपत्ति भी दर्ज करायी थी, लेकिन यह कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन ने नागरिकों के स्वास्थ्य का विचार न करते हुए संबंधित कृषि केंद्र संचालक को एनओसी दी. इस प्रकरण में नितिन चोपकर ने नगर पंचायत प्रशासन के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत होेने का भी आरोप किया. वरिष्ठों द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भी कोई कार्रवाई न करते हुए संबंधित को एनओसी दिये जाने से संतप्त हुए नितिन ने गोदाम हटाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. इस कारण सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया था. दोपहर में नितिन चोपकर बैग में पेट्रोल की कैन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचा, तब पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया और बैग से पेट्रोल की कैन जब्त कर ली. सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग की गाड़ी भी वहां खड़ी की गई थी. गाड़गेनगर पुलिस ने संबंधित युवक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु की है.