अमरावती

वाहनों की तोड-फोड करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मामला तपोवन परिसर में वाहनों की तोड-फोड करने का

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – शहर के तपोवन परिसर में मंगलवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने पाच से छह वाहनों की तोड-फोड की थी. जिसमें अपराध शाखा पुलिस द्वारा कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें सूरज जगदीश मोहिते (२०चांदूर रेलवे), आकाश अनिल खिराले (१९वृदांवन कॉलोनी), प्रिंस प्रमोद खंडारे (२१ रमाबाई आंबेडकर नगर) का समावेश है.
इन तीनो ही आरोपियो ने मंगलवार की सुबह तपोवन परिसर में संस्था के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर रहने वाले गवई की टाटा एस क्रं. एमएच-१४ सीपी-१५७८ की रॉड से तोड-फोड की. उसके पश्चात सुरभी लेऑट में एमएच-३१ सीएम-८१७६ वाहन के कांच फोडे तथा पंचशील नगर की फोरव्हीलर क्र. एमएच १२ सीएम १६९७ की तोड-फोड की.
परिसर में खडे १० से १२ वाहनों की तोड-फोड करने के पश्चात मार्निंग वाक पर निकले तीन-चार लोगों के साथ भी इन आरोपियों ने मार पीट की. जिसमें अपराध शाखा द्वारा कार्रवाई कर तीनों ही आरोपियों को २४ घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया गया. गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में तीनों ही आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button