अमरावती

सागौन से भरा मालवाहक वाहन पुलिस ने पकडा

2.18 लाख का माल जब्त, आरोपी चालक फरार

* वनविभाग के सायबर सेल की सहायता से पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.17– करजगांव-अंबाडा-परतवाडा मार्ग से अवैध रुप से सागौन लेकर जा रहे मालवाहक वाहन को पकडकर 2 लाख 18 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. वनविभाग के सायबर सेल की सहायता से यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक करजगांव-अंबाडा-परतवाडा मार्ग से एक वाहन अवैध रुप से सागौन ले जाता रहने की जानकारी वनविभाग को प्राप्त हुई थी. इसके मुताबिक परतवाडा-अंबाडा-करजगांव मार्ग पर जाल बिछाया गया. एमएच-30 बीडी-4648 क्रमांक का मालवाहक वाहन दिखाई देते ही इस वाहन का अंबाडा-परतवाडा मार्ग से पीछा किया गया. अपने पीछे पुलिस और वनविभाग का दल आता रहने की भनक लगते ही चालक वाहन लावारिस अवस्था मेें छोडकर घटनास्थल से फरार हो गया. वाहन में 1 लाख 8 हजार 279 रुपए का सागौन बरामद हुआ. वाहन की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जाती हैं. ऐसे वाहन सहित कुल 2 लाख 18 हजार 279 रुपए का माल जब्त किया गया. अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अमरावती, वनसरंक्षक (प्रादेशिक) उपवनसंरक्षक के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी.एस. भड, सिरजगांव के थानेदार गीते, जवान वंजारी, वनपाल उमक, वनरक्षक मातकर, चौधरी व मंगेश आवारे के दल ने यह कार्रवाई की. इस प्रकरण में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के सायबर सेल का सहयोग मिला. आगे की जांच वनपाल पी.एम. उमक कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button