अमरावती

रेत की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

शिरजगांव कस्बा पुलिस की कार्रवाई

शिरजगांव कस्बा/प्रतिनिधि दि.२० – गोपनीय सूचना के आधार पर शिरजगांव कस्बा पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई में अवैध रेत की तस्करी करने वाले किरण अवसरमोल (शिरजगांव कस्बा), संतोष बोरकर (खोमई) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो ट्रैक्टर जिसकी किमत 8 लाख रुपए डेढ ब्रॉस रेती, दो मोबाइल व रेत भरने का सामान इस तरह से कुल 9 लाख 19 हजार 900 रुपए का माल जप्त किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को शिरजगांव कस्बा अंतर्गत आने वाले ग्राम पाला में अवैध रुप से रेत की ढुलाई करने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसमें रात की गश्त लगा रहे पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर अवैध रेत की ढूलाई करने वालो को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9 लाख 19 हजार 900 रुपए का मुद्देमाल जप्त किया. पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर मालक अ. कलीम अ. रशीद उर्फ पोंगा (शिरजगांव कस्बा), संतोष बोरवार (खोमई), ट्रैक्टर मालिक मंजू सद्दू राजने (खोमई म.प्र.) फरार हो गए. शिरजगांव कस्बा पुलिस द्बारा की गई इस कार्रवाई में सह पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पो.का. सुनील महात्मे, पो.का. प्रमोद खर्चे, पो.का. सै. अजमल, पो. का प्रवीण अंबाडकर का समावेश था.

Related Articles

Back to top button