अमरावतीमहाराष्ट्र

चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बडनेरा व खोलापुरी गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती /दि.29- बडनेरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी को शुक्रवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान बडनेरा और खोलापुरी गेट पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पकड लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम पिंपरी यादगिरे निवासी अभिषेक उर्फ रोहित देवानंद गवई (20) है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा थाना क्षेत्र में पिछले 8-10 दिनों में चोरी की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है. चोरी के एक मामले में अभिषेक उर्फ रोहित गवई फरार था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शुक्रवार की रात खोलापुरी गेट व बडनेरा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी, तब उन्हें खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में अभिषेक गवई रात के अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में घुमता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब वह बडनेरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी था. इस आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस ने बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया है. इस कुख्यात से चोरी के अनेक मामले उजागर होने की संभावना जतायी जा रही है.

Back to top button