अमरावती

पुलिस पटेल के पुत्र को लूटने वाले दो गिरफ्तार

भुतेश्वर चौक पर हुई थी घटना

अमरावती/दि. २१ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के भुतेश्वर चौक पर मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस पटेल के बेटे को बीच सडक पर रोककर मारपीट करते हुए दो लूटेरों ने रुपए और मोबाइल छिनकर भाग गए थे. शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस ने मंगलवार तडके दोनों लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
शुभम राउत व प्रवीण उर्फ गुड्डू लोखंडे यह दोनों गिरफ्तार किये गए लूटरों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीनाथवाडी निवासी पुलिस पटेल का बेटा विनय शेलके अपनी मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था. सोमवार की देर रात भुतेश्वर चौक पर विनय शेलके की गाडी अडाकर विनय के साथ मारपीट की और उसके जेब से ४ हजार ४०० रुपए नगद और एक महंगा मोबाइल छिनकर भाग गए थे. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की आखिर कल सुबह के वक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button