अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुपहिया चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी का वाहन जब्त, फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.2 – फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने दुपहिया चोरी के मामले में बोडना ग्राम के विशाल चरणदास जाधव (21) नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का वाहन जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 10.45 बजे के दौरान वैभव कालोनी निवासी अजिंक्य राजेंद्र पुंड (29) नामक युवक ने अपनी स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-27/बीआर-2898 यह कैम्प रोड स्थित आईडीएफसी बैंक शाखा के पास बरीस्ता कैफे के सामने खडी रखी थी. बैंक की बैठक पूर्ण होने के बाद अजिंक्य जब बाहर निकला, तो उसे अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. वाहन चोरी की शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ब) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद मिली जानकारी के आधार पर अमरावती जिले के बोडना ग्राम निवासी विशाल जाधव नामक युवक को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की, तब उसने दुपहिया वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने यह वाहन जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई फे्रजरपुरा के थानेदार नीलेश करे, नीलेश गावंडे, सहायक निरीक्षक रवींद्र सहारे, उपनिरीक्षक राहुल महाजन, जमादार सुभाष पाटिल, शशिकांत गवई, सचिन बोरकर, सागर चव्हाण, जावेद पटेल के दल ने की.

Back to top button