अमरावतीमुख्य समाचार

बेकसुरों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही पुलिस

राजापेठ थाने पहुंचकर बिफरी सांसद नवनीत राणा

* पुलिस पर लगाये उन पांचों के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप
अमरावती/दि.12– बीते बुधवार को मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के साथ ही हमला करने के मामले में नामजद करने के साथ ही गिरफ्तार किये गये और तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में रखे गये अजय बोबडे, संदीप गुल्हाने, महेश मूलचंदानी, सूरज मिश्रा व विनोद येवतीकर का हालचाल जानने हेतु आज जिले की सांसद नवनीत राणा राजापेठ पुलिस थाने पहुंची. जहां पर पुलिस ने इन पांचों के फिलहाल कस्टडी में रहने की वजह आगे करते हुए सांसद नवनीत राणा को मुलाकात की अनुमति देने से इन्कार कर दिया. पश्चात सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि, पांच बेकसुरों के साथ पुलिस द्वारा आतंकियोें व पेशेवर अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही उनके साथ अमानवीय बर्ताव भी किया जा रहा है.
राजापेठ थाना परिसर में मीडिया से संवाद साधते हुए सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि, उन्हेें प्राप्त शिकायतों के मुताबिक इस मामले को लेकर हिरासत में लिये गये पांचों लोगों के साथ पुलिस द्वारा बेरहमी के साथ पिटाई की जा रही है और उन्हें भोजन भी नहीं दिया जा रहा. इसमें से दो लोगों को ब्लडप्रेशर की शिकायत है. जिन्हें दवा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही. यह सबकुछ केवल इसलिए किया जा रहा है, ताकि उन पांचों लोगों द्वारा इस मामले में विधायक रवि राणा का नाम लिया जाये. इसके लिए खुद जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा पुलिस पर मुख्यमंत्री के जरिये दबाव बनाया जा रहा है. सांसद नवनीत ने यह भी कहा कि, वे इस मामले की शिकायत लोकपाल से करेंगी.

Related Articles

Back to top button