अमरावती

लूटपाट के बाद शिकायतकर्ता से पुलिस का असभ्य बर्ताव

आयजी मीना से शिकायत कर मांगा न्याय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२०-खामगांव से अकोला रोड पर स्पेअर पार्ट संचालक सईद उल्ला खान जबी उल्ला खान से मारपीट करते हुए ४३ हजार लूटकर आरोपी फरार हो गये. परंतु जब वह उसकी शिकायत खामगांव पुलिस थाने में करने गये तो पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी ने उनके साथ असभ्य बर्ताव करते हुए विभिन्न तरह की धमकिया देने का मामला सामने आया हैे.जिसे लेकर शिकायतकर्ता ने आयजी मीना से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई हैे. उन्होंने बताया कि १२ अक्तूबर को सईद उल्लखान को फोन आया कि बालापुर रोड पर एक ट्रक तकनीकी की वजह से खराब हो गया था. जिसके लिए स्पेअर पार्ट की आवश्यकता होने पर सईद स्पेअर पार्ट लेकर वहां पहुंचे, तभी ३ मोटर साइकिल पर ९ लोग सवार होकर आए. जिसमें से दादाराव धुंदले समेत ८ लोगों ने लूटने के उद्देश्य से मारपीट कर ४३ हजार रूपये छीन लिए. इस बारे में खामगांव पुलिस में रिपोर्ट दी तो आरोप है कि थानेदार अंबुसकर ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया. जिससे उपविभागीय अधिकारी कोली से शिकायत करने पर खामगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया जिस तरह की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस प्रकार से रिपोर्ट नहीं ली, लेकिन सिर्फ ४ लोगों को आरोपी बनाया. थाने में उनका अपमान किया गया.
इस बारे में १६ अक्तूबर को एएसपी राजपूत के पास शिकायत करने गये तो वहां भी उनका अपमान किया गया. उन्हें लगातार धमकिया मिल रही है, जिसमें उनकी जान को खतरा हो गया हैे. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे. हाफिज सुलेमान, हाफिज नाजीम अंसारी, हाफिज अजमतउल्ला खान, मौलवी मुश्ताका, हाजी सिबगतउल्ला खान, मो. हशमतकारी वजीर अली, सलीम खान, मौलवी तौसिफ, अताउल्ला खान, मौलवी मुसब, मौलवी सदरोद्दीन समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button