अमरावती

12 जुआरियों को पुलिस ने पकडा

सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.29- सीपी स्क्वाड की टीम ने सोमवार को फे्रजरपुरा थाना परिसर के यशोदा नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को हिरासत में लिया. जबकि एक जुआर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार किये गए जुआरियों में अमित भुयार, राजू कोठारे, ज्ञानेश्वर पांडे, मानसिंग धुर्वे, राजेंद्र थोरात, गणेश मेहेरे, राहुल देशमुख, राजू उईके, सत्यनारायणसिंग ठाकुर, पृथ्वीराज राउत, रुपचंद बमनेल, दिपक आसटकर का समावेश है. जबकि फरार आरोपी सुनील पांडे बताया गया है. इन जुआरियों के पास से नगद 19 हजार 20 व 5 मोबाइल तथा जुआ सामग्री सहित 34 हजार 20 रुपये का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी स्क्वाड के एपीआई योगेश इंगले, पुलिस कर्मी सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे, सुरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम ने की .

Back to top button