अमरावतीमहाराष्ट्र

9 तडीपारों को पुलिस ने शहर में घुमते पकडा

24 घंटे में हुई धडधड कार्रवई से अपराधियों में हडकंप

* सीपी रेड्डी के निर्देश पर जबर्दस्त एक्शन में आयी शहर पुलिस
अमरावती /दि.1– विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती शहर पुलिस द्वारा तडीपार रहने के बावजूद भी बिना अनुमति अमरावती शहर में ही रहने वाले 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा शहर में ही घुम रहे तडीपारों के खिलाफ खोले गये इस मोर्चा के चलते अपराधिक तत्वों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत रहने वाले मोहित उर्फ भौय्यू सुभाष वानखडे तथा पंकज उर्फ बंटी सदाशिव शंभरकर तडीपार रहने के बावजूद भी चोरी छिपे तरीके से अपने ही घर में रह रहे है, ऐसी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने दोनों के घरों पर छापा मारा और दोनों तडीपारों को उनके घर से दबोच लिया गया. इसी तरह बडनेरा पुलिस थानांतर्गत अंजनगांव बारी में प्रशांत रामराव आखरे तथा राजेंद्र उर्फ राजू शंकरराव गरुड नामक दो तडीपार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विलास नगर स्थित संविधान चौक में रहने वाले दशरथ दादाराव काले तथा नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखडी चौक के पास रहने वाले शरीफ बेग रशीद बेग नामक दो तडीपार आरोपियों को संबंधित थानों की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिराला गांव से विकास यदुराज काटमासे नामक तडीपार आरोपी को तडीपारी आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर में घुमते पकडा गया.

इन सबके साथ ही बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत नई बस्ती के सिंधी कैम्प परिसर में भरत राजे मगरे को देर रात चोरी करने के उद्देश्य से संदेहास्पद स्थिति में घुमते गिरफ्तार किया गया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस थानांतर्गत लक्ष्मी नगर में विशाल राजेश मनोहरे एवं एक नाबालिग की तलाशी लिये जाने पर उनके पास से लोहे से बनी गुप्ती जब्त की गई. जिसके चलते इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button