अमरावती/ दि. 20– राजापेठ पुलिस के दल ने गोपनीय जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश के बैतूल के इंदिरा नगर जाकर आरोपी सल्लू उर्फ सलीम खान उर्फ भूरे खान वल्द नूर खान को दबोचा. उस पर धारा 397 और शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 के तहत जेएमएफसी कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पुलिस का कहना है कि 42 साल के सलीम खान उर्फ भूरे खान पर राजापेठ, खोलापुरी गेट, बडनेरा, गाडगे नगर, सिटी कोेतवाली, ग्रामीण के वरूड, समरसपुरा, मोर्शी, अचलपुर , शिरजगांव कस्बा, अंजनगांव सुर्जी थानों में लूटपाट, चोरी और अन्य धाराओं के तहत गुन्हा दाखिल है. अनेक स्थानों पर उसके विरूध्द गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं. राजापेठ पुलिस टीम को भनक लगते ही उप निरीक्षक गंगाधर जाधव ने साथियों संग बैतूल जाकर आरोपी को दबोचा. इस टीम में जीतेंद्र थोरात, आशीष विघे, विक्रम देशमुख, नीलेश पोकले, जगदीश वानखडे का समावेश रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर अनेक केसेस दर्ज होने से उस पर कडी कार्रवाई की अपेक्षा है.