अमरावती

14 दिनों से फरार ट्रक चालक को पुलिस ने पकडा

कारंजा घाडगे के नागलवाडी क्षेत्र में हुआ था हादसा

वर्धा/दि.1 – जिले के कारंजा घाडगे के राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर नागलवाडी के करीब ट्रक ने इंडिका कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में इंडिका कार सवार लोग घायल हो गए थे, लेकिन घायलों की मदद करने की बजाय ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था. तकरीबन 14 दिन बाद कारंजा घाडगे पुलिस ने फरार ट्रक चालक को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को राष्ट्रीय महामार्ग 6 के नागलवाडी के करीब ट्रक नंबर एमएच 49/1123 ने रास्ते पर खडी इंडिका कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में अमरावती निवासी नकुल भेले की गाडी के निचे दबने से मौत हो गई थी. नकुल भेले अपने छोटे भाई तथा दामाद के साथ नागपुर से अमरावती आ रहे थे. इस समय उनकी गाडी अचानक बंद पड गई. गाडी को टोचन देकर वे अमरावती निकले थे. लेकिन नागलवाडी के पास टोचन टूट गया. जिसके बाद टोचन बांधने के लिए निचे उतरे, इसी दौरान नागपुर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने इंडिका कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी. जिससे कार पलट गई. जिसके निचे दबने से नकुल भेले की मौत हो गई और अन्य दों घायल हुए. इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया. कारंजा घाडगे पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरु की. 24 दिसंबर को कारंजा पुलिस ने नांदगांव पेठ टोल नाके पर जाकर सीसीटीवी फूटेज भी जांचे. जिसमें एमएच 49/1123 नंबर का ट्रक क्षतिग्रस्त दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरटीओ से वाहन की जानकारी निकाली और नागपुर जाकर ट्रक चालक अक्षय बान्ते को हिरासत में लिया. थानेदार दारासिंग राजपुत के मार्गदर्शन में एपीआई मोहन धुले, प्रवीण चोरे, सुजितसिंग बावरी ने हादसे के मामले को सुलझाया.

Related Articles

Back to top button