अमरावतीमहाराष्ट्र

आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कल तक रिमांड पर

वसंतराव नाईक झोपडपट्टी हत्याकांड प्रकरण

* राजापेठ पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.14– राजापेठ थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान के वसंतराव नाईक झोपडपट्टी में सोमवार की शाम आपसी मजाक में उपजे विवाद पर से संतप्त हुए एक 25 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. राजापेठ पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया हैं. पकडे गए आरोपी का नाम गोपाल उर्फ गोलू रामदास शिंदे (25) हैं.

जानकारी के मुताबिक दशहरा मैदान के वसंतराव नाईक झोपडपट्टी निवासी नारायण तुकाराम जाधव (65) नामक वृद्ध अक्सर अपने घर के सामने बैठा रहता था. मोहल्ले के लोग उसके साथ मजाक किया करते थे. सोमवार की शाम गोपाल उर्फ गोलू शिंदे दो दोस्तों के साथ मोटर साइकिल पर नारायण जाधव के घर के पास पहुंचा. इस समय मोहल्ले के अन्य लोग खडे थे. गोपाल ने वृद्ध नारायण जाधव के साथ मजाक शुरु किया. मजाक इतना अधिक बढ गया कि, नारायण जाधव ने गोपाल के सिर पर एक लकडी मार दी. जिससे गोपाल की नाक पर मामूली चोट लगी. इस बात से गुस्से में आए गोपाल उर्फ गोलू शिंदे ने वृद्ध नारायण जाधव के दोनों पैर पकडे और सिमेंट रोड पर उठाकर पटक दिया. इसके बाद लातो-घूसो से उसे बेदम पीटा. इस मारपीट में नारायण जाधव के सिर में काफी चोटे आ गई और हाथ पैर फ्रैक्चर हो गए. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. घटना को अंजाम देने के बाद गोपाल उर्फ गोलू मौके से फरार हो गया था. राजापेठ पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते हुए उसे मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को अदालत में पेश कर उसे 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया हैं. मामले की जांच राजापेठ पुलिस आगे कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button