अमरावती

फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने कुख्यात चोर को पकडा

जिले भर के 7 चोरी के अपराधों का पर्दाफाश

1.95 लाख रूपए की 4 मोटर साइकिल बरामद
अमरावती/ दि. 15- जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी, वाहन चोरी की घटनाएं उजागर हो रही थी. इस दौरान पुलिस ने कांडली के कुख्यात चोर शुभम उर्फ चिपलिंग धाकडे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने वरूड, परतवाडा, चांदुर बाजार, वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में 7 जगह चोरी करने का अपराध कबूल किया है. पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 95 हजार रूपए कीमत की चोरी की चार मोटर साइकिल बरामद की है. कुख्यात चोर से और कई चोरी के अपराध पर्दाफाश होने की संभावना पुलिस द्बारा व्यक्त की गई है.
शुभम उर्फ चिपलिंग बंडु धाकडे (22, जुनी बस्ती, कांडली, परतवाडा) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात चोर का नाम है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार वरूड पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने वरूड बस स्टैंड परिसर में संदेहास्पद तरीके से घूम रहे कुख्यात चोर शुभम उर्फ चिपलिंग को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. परंतु वह मोटर साइकिल से भाग निकला. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर उसे गिरफ्तार किया. शुरूआत में उसने गुमराज करने का प्रयास किया. परंतु बाद में वरूड पुलिस थाना क्षेत्र से तीन मोटर साइकिल चुराने, एक घर में चोरी करने, परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल चुराने, एक घर में चोरी करने, चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल चुराने, वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी करने, ऐसे 7 चोरी के अपराध कबूल किए. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे के मार्गदर्शन में वरूड के थानेदार प्रदीप चौवगांवकर, पुलिस उपनिरीक्षक धीरज राजुरकर, राजू मडावी, रत्नदीप वानखडे, विनोद पवार, सचिन भगत, राजू चव्हाण, प्रफुल लेव्हरकर, किरण गावंडे, पंकज कपिले की दल ने की.

Related Articles

Back to top button