अमरावतीमहाराष्ट्र

कार सहित माल चोरी करने वाले नौकर को पुुलिस ने दबोचा

सिटी कोतवाली अंतर्गत चामुंडा मोबाईल शॉपी में की थी चोरी

अमरावती/दि.3– 30 मई को स्थानीय सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकमल चौक में चामुंडा मोबाइल शॉपी में काम करने वाले नौकर ने दुकान मालिक की कार व दुकान में रखा मोबाइल संबंधित माल चोरी कर फरार होने के बाद अमरावती पुलिस ने आरोपी किसन बगदारामजी दासी ( 23, राणीवाडा कला जि. जालौर, राजस्थान) को राजस्थान से धर दबोचने में सफलता हासिल की है.
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को सुरेश मिश्राजी पुरोहित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर बताया था, कि कोतवाली हद के राजकमल चौक पर चामुंडा मोबाइल शॉपी नामक दुकान है. इस दुकान में किसन दासी नामक काम नौकर भी काम करता है. 30 मई को किसन ने दिन भर दुकान में काम किया व रात में भोजन कर रुम में सो गया था. दूसरे दिन सुबह 3.30 बजे के अन्य लडका कमलेश पुरोहित के पास आकर उसने बताया कि किसन रुम में नहीं है. जिसके बाद उसके रुम में जाकर देखा तो उसने सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट डिजायर क्रमांक जीजे 05 जेई 6089 व कार्टुन में रखे मोबाइल संबंधी समान कुल मिलाकर 3 लाख रुपयों का माल चोरी कर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की जांच में अधिकारी व कर्मचारी ने 1 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी किसन बगदारामजी दासी को राजस्थान से गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. आरोपी के पास से चोरी की कार व माल सहित 3 लाख रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, एसीपी देवदत्त भवर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके, पीएसआई अजय जाधव, रंगराव जाधव, मलिक अहेमद, आशिष इंगले, प्रमोद हरणे, पंकज अंभोरे ने की.

Related Articles

Back to top button