अमरावती

मोबाइल चुराने वाला व खरीदने वाला पुलिस की गिरफ्त में

एलसीबी की वाशिम और मेहकर में कार्रवाई

अमरावती/दि.2 – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने जिले के कुर्‍हा गांव में रहने वाले आकाश उत्तमसिंग ठाकुर के घर में चार्जिंग पर लगाये दो मोबाइल चोरी करने के मामले में मोबाइल चोर वाशिम जिले के कारंजा के गवलीपुरा में रहने वाले वसीम गंगा चौधरी और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले मेहकर निवासी शेख रेहान शेख उस्मान और शेख जब्बार शेख यासीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से चोरी के खरीदी किये हुए 33 हजार 600 रुपए कीमत के मोबाइल जब्त किये है.
18 जनवरी 2021 की रात कुर्‍हा निवासी आकाश उत्तमसिंग ठाकुर ने सैमसंग गैलक्सी ए-6 कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 26 हजार 600 रुपए है और वीवो वाय-53 कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 8 हजार रुपए है. इस तरह कुल 33 हजार 600 रुपए कीमत के मोबाइल चोरी जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की थी. इस मामले की समांतर जांच क्राईम ब्रांच के पीएसआई विजय गरड कर रहे थे. उन्होंने सायबर सेल की मदत से सबसे पहले बुलढाणा के मेहकर में जाकर शेख रेहान शेख उस्मान और शेख जब्बार शेख यासीन को हिरासत में लिया. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने वाशिम के गवलीपुरा में रहने वाले उनके परिचित वसीम चौधरी के पास से खरीदी किये. इस कारण पुुलिस ने वसीम को हिरासत में लेकर चोरी के मोबाइल जब्त किये. जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई विजय गरड, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, नायब पुलिस सिपाही संतोष तेलंग, बलवंत दाभाणे, मंगेश लकडे, सायबर सेल के पुलिस सिपाही गुणवंत सिरसाट, सागर थापड, सिध्दार्थ इंगले, रितेश वानखडे व महिला पुलिस सिपाही सरिता चौधरी ने की.

Related Articles

Back to top button